➡️ गांव-गांव में बने संपर्क ग्रुप के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी लें। ___कलेक्टर श्री संदीप जी. आर.

 पानी बचाने के लिए हर संभव प्रयास करें, पेयजल संकट न हो इसके लिए कार्ययोजना बनाएं।

 

समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे।

 

 

बंडा,शाहगढ़ में कलेक्टर ,एसपी ने ली समीक्षा बैठक।

 

सागर /_पानी बचाने के लिए हर संभव प्रयास करें। पेयजल संकट न हो इसके लिए कार्ययोजना बनाएं एवं गांव गांव में बने संपर्क ग्रुप के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी लें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बंडा एवं शाहगढ़ में आयोजित अधिकारियों एवं फील्ड के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के व्ही, एसडीएम श्री रवीश श्रीवास्तव, एसडीएम श्री नवीन सिंह ठाकुर, एसडीओपी श्री शिखा सोनी, उपमा सिंह सीईओ जनपद पंचायत सहित सभी अधिकारी एवं फील्ड के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।

 

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने बुधवार को सागर जिले के बंडा, शाहगढ़ में सभी जिला अधिकारियों सहित फील्ड के अधिकारी, कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि शासन की लोक हितकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को पहुंचे, इसकी जिम्मेदारी हम सभी की है। इन लोक हितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगातार कार्य करें। शासन की सभी योजनाओं में शत प्रतिशत हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा उद्देश्य है।

 

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी/कर्मचारी समय पर अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होकर पूरी लग्न और ईमानदारी के साथ अपने कार्यों को संपन्न करें। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि श्रद्धांजलि योजना के माध्यम से अनुकंपा नियुक्ति के साथ-साथ कल्याणी पेंशन योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि, फौती नामांतरण, बंटवारा तत्काल करें।

 

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि एनआरएलएम के माध्यम से अधिक से अधिक बकरी पालन के प्रोजेक्ट लेकर कार्यक्रम करें। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों को निर्देश दिए की छोटी-छोटी नदियों, नालों को पुनर्जीवित करने के लिए अभियान प्रारंभ करें जिससे कि पानी रोकने में सहायता हो। दिव्यांगों के लिए सभी शासकीय भवनों में रैंप स्लोप मानक के अनुसार बनाएं जिससे कि दिव्यांग भाई बहनों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिए की सभी आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खोलें और उसमें नाश्ता एवं भोजन वितरण में पर्याप्त अंतर रखा जावे।

 

कलेक्टर श्री संदीप जीआर ने निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति शासकीय कार्य में बाधा डालता है तो उस पर तत्काल पुलिस कार्रवाई भी कराएं। उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए हम सभी को आगे बढ़कर कार्य करना होगा। शिक्षा, स्वास्थ्य सहित शासन की अन्य सुविधाओं की जानकारी जन-जन तक को मिले इसके लिए ग्राम स्तर, वार्ड स्तर एवं टोला स्तर पर संपर्क व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं जिसमें अधिकारी के साथ-साथ गांव के लोग भी शामिल रहें। इन ग्रुप के माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिए योजनाओं की जानकारी शेयर की जाए।

 

सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मुनगा के पौधे लगाएं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वितरित होने वाले मध्याह्न भोजन में, पौष्टिक भोजन वितरित हो इसके लिए भी लगातार प्रयास किए जाएं। रंगीन रोटी कैंपेन के माध्यम से रोटी में मुनगा के पत्ते, पालक के पत्ते, चुकंदर आदि का उपयोग कर रोटी को और पौष्टिक बनाया जाए। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बिजली एवं नल कनेक्शन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी टूर डायरी अवश्य बनाएं।

 

श्रद्धांजलि योजना के माध्यम से सभी अधिकारी एवं नगरीय निकाय के अधिकारी व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद मिलने वाले सभी लाभ तत्काल प्रदान करें एवं पटवारी अपने-अपने हल्का में जाकर बी-1 का वचन करें।

 

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि जिले में गर्भवती माता के सुरक्षित प्रसव के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें। गर्भवती माता की सभी जांचें एवं टीकाकरण समय पर किया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि तेजस्विनी योजना के माध्यम से प्रत्येक ग्राम में एक-एक महिला प्लंबर एवं इलेक्ट्रीशियन के लिए चयनित करें और उनका प्रशिक्षण आईटीआई में कराएं।

 

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि सभी अधिकारी, शिक्षक यह सुनिश्चित करें कि सभी विद्यालयों से कम से कम प्रत्येक वर्ष एक डॉक्टर, एक शिक्षक, एक इंजीनियर की परीक्षा में पास होकर विद्यालय, ग्राम और जिले का नाम रोशन करें।

3 responses to “➡️ गांव-गांव में बने संपर्क ग्रुप के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी लें। ___कलेक्टर श्री संदीप जी. आर.”

  1. fb88gay says:

    Well, ain’t this interesting! Checking out fb88gay. Different strokes for different folks, right? Hope the odds are in my favor!

  2. 7777king says:

    If you’re looking for a royal flush of fun, 7777king looks promising. I have been playing for a few days and love the ease of use and game style! Try it out. Become a king at 7777king

  3. st666press says:

    ST666press looks professional. I prefer sites that seem legit. What kind of info do they have? Might check it out for some industry news. st666press

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read More

सीहोरा में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ की राशि स्वीकृत जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने सीहोरा में की घोषणा विकास कार्यों को गति देने हेतु सभी तरह की कार्यवाही की जायेगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा शीघ्र लगाई जायेगी