‘दिल्ली व एनसीआर में इन वाहनों पर लगाया जाए बैन’, गोपाल राय ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर की ये मांग ।

Delhi Air Pollution Environment Minister Gopal Rai wrote a letter to Union Minister Bhupendra Yadav - India TV Hindi

Image Source : PTI
गोपाल राय ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर की ये मांग

Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बनने लगी है। राजधानी दिल्ली की एक्यूआई 500 के पार पहुंच चुका है। वहीं वायु गुणवत्ता बेहद गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। इस बीच ग्रेप 3 के नियमों को भी लागू किया जा चुका है, बावजूद इसके दिल्ली में वायु प्रदूषण थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने गोपाल से राय से अनुरोध किया कि वे पड़ोसी राज्यों से दिल्ली में बीएस 4 मानदंडों का पालन न करने वाले वाहनों के प्रवेश पर प्रभावी ढंग से प्रतिबंध लगाए और एनसीआर में भी ऐसे वाहनों पर प्रतिबंध लगाए।

गोपाल राय ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

इस पत्र में गोपाल ने आगे अनुरोध करते हुए लिखा कि वे पड़ोसी राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों की एक आपात बैठक बुलाएं। बता दें कि दिल्ली में एक्यूआई 500 के पार जा चुका है। वहीं एनसीआर भी इससे काफी ज्यादा प्रभावित है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (T3) पर एक्यूआई 571 दर्ज किया गया। दिल्ली के धीरपुर में सुबह के वक्त एक्यूआई 542 दर्ज किया गया। वहीं नोएडा में भी हालात कुछ ऐसे ही बने हुए हैं। यहां एक्यूआई गंभीर श्रेणी पहुंच गया है जो 576 दर्ज किया गया है। बता दें कि सेक्टर 116 में एक्यूआई 426 दर्ज किया गया है। वहीं नोएडा सेक्टर 62 में एक्यूआई 428 दर्ज किया गया है। 

दिल्ली की हालत गंभीर

इस बीच लोगों का कहना है कि वायु प्रदूषण के कारण वातावरण में उनका दमघुट रहा है और लोगों को भारी महसूस हो रहा है। वहीं डॉक्टरों की मानें तो अगर आप वर्तमान में दिल्ली की हवा में सांस ले रहे हैं तो आप प्रतिदिन 25-30 सिगरेट पीने के बराबर विषाक्त पदार्थ को अपने शरीर में ले रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण एक अहम मुद्दा है। इस बाबत बीते कल दिल्ली में बीएस3 पेट्रोल और बीएस4 डीजल वाहनों पर बैन लगा दिया गया था। इसी मामले में अब गोपाल राय ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा है। 

Latest India News

Source link

3 responses to “‘दिल्ली व एनसीआर में इन वाहनों पर लगाया जाए बैन’, गोपाल राय ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर की ये मांग ।”

  1. betvndlive says:

    Ready to watch and win on betvndlive! Let’s see how the live action unfolds! Who’s betting with me? Explore the live experience: betvndlive

  2. mmlivebigo says:

    Hooking up with mmlivebigo. Heard good things about the community. Let’s see if it lives up to the hype! Maybe find some new friends: mmlivebigo

  3. 39jlcomlogin says:

    39jlcomlogin, another easy login experience. Great for when you just want to jump right in! Get logged in here: 39jlcomlogin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read More

सीहोरा में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ की राशि स्वीकृत जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने सीहोरा में की घोषणा विकास कार्यों को गति देने हेतु सभी तरह की कार्यवाही की जायेगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा शीघ्र लगाई जायेगी