राजेश साहू चैनल हेड
9009204391
सीहोरा सागर दिनांक 20 नवम्बर 2025: जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने सीहोरा क्षेत्र के विकास के लिए 2 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा करते हुए सीहोरा का भ्रमण किया जहां सर्वप्रथम पिछले 6 दिनों से चल रही भागवत कथा में शामिल हुए गुरूजी का आशीर्वाद लेते हुए क्षेत्रवासियों के लिए भागवत कथा की बधाई एवं शुभकामनायें दी। इसी दौरान सीहोरा क्षेत्र के अनुसूचित जाति कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रवासियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत से मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र में पुलिस चैकी का निर्माण हम सभी के लिए जरूरी है लेकिन जहां पुलिस चैकी का निर्माण हो रहा है वहां संत रविदास जी का मंदिर है इसलिए मंदिर को यथावत रखते हुए पुलिस चैकी का निर्माण कराया जाये। जिस पर श्री राजपूत ने आश्वासन देते हुए कहा कि मंदिर आस्था का केन्द्र है तथा चैकी आप सभी के लिए सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिए है आप लोगों के सुझाव अनुसार ही आपके क्षेत्र में विकास कार्य किये जायेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने क्षेत्रवासियों की मांग पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से फोन पर चर्चा की एवं सीहोरा वासियों के लिए 2 करोड़ रूप्ये के विकास कार्यों की घोषण की, जिसमें मुख्य रूप से धसान नदी पर घाट निर्माण हेतु 25 लाख, मुक्तिधाम निर्माण हेतु 10 लाख, बस स्टैण्ड पर निर्माण हेतु 6 लाख, मंगल भवन निर्माण हेतु 25 लाख, पंचायत भवन नवीनीकरण हेतु 6 लाख, खेल मैदान निर्माण हेतु 50 लाख के साथ ही सीहोरा ग्राम के आंतरिक मार्गों में सीमेंट कंक्रीट एवं नाली निर्माण हेतु 20 लाख रूप्ये के विकास कार्यों की घोषणा करते हुए क्षेत्रवासियों की मांग पर 2 स्टाप डेमों का शेष कार्य कराने हेतु सहमति दी। विधानसभा चुनाव के पूर्व में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सीहोरा में वीर महाराणा प्रताप की मूर्ति भिजाई थी परंतु जिस स्थल पर मूर्ति लगाई जानी थी वहां पर अवैध कब्जा पाया गया जिसके कारण चबूतरा निर्माण नहीं हो पाया जिसको लेकर मूर्ति स्थल का एस.डी.ओ. प्रजापति, सहायक यंत्री, उपयंत्री तथा अन्य अधिकारियों के साथ श्री राजपूत द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा की जल्द ही वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाई जायेगी। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र पप्पू राय, जिला क्षत्रिय समाज अध्यक्ष नीरज सिंह नयाखेड़ा, सरपंच उदय लोधी, पूर्व सरपंच जगत सिंह, रघुराज सिंह, बलराम तिवारी, संतोष सिंह, सनिल सिंह युवा मोर्चा, मंडल अध्यक्ष लोकमन लोधी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दरयाब सिंह, कल्याण सिंह, रघुराज
सिंह ठाकुर, संदीप सिंह भापेल, संजय सिंह सेमरा, बृजेन्द्र सिंह सत्ताढ़ाना, कल्याण सिंह रम्पुरा, कमल सिंह पीपरा, विक्रम सिंह, टीकम सिंह, अभिषेक सिंह पिपरिया, ललित अहिरवार, रामा अहिरवार, आनंदी अहिरवार सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

