भोपाल /-
इसजिन जिलों के अध्यक्ष रिपिट होने की संभावना है, वहां सबसे ज्यादा गहमागहमी है। ऐसे जिलों के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता प्रदेश नेतृत्व के पास जिलाध्यक्षों की शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं। घोषित होने के बाद बदले गए मंडल अध्यक्षों ने भी स्थानीय नेताओं की शिकायत की हैं।
प्रदेश भर में हुई रायशुमारी के बाद बनाए गए पैनल पर आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में जिलेवार वन-टू-वन चर्चा होगी। बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा जिला निर्वाचन अधिकारियों से पैनल पर चर्चा करेंगे।
• बुधवार को गोपाल भार्गव ने प्रदेश कार्यालय पहुंच कर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से करीब आधे घंटे बंद कमरे में चर्चा की।
सागर में सबसे ज्यादा खींचतान, दावेदारों की लंबी लिस्ट
• बीजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सह संयोजक अनिल तिवारी जिलाध्यक्ष बनने के लिए प्रयासरत हैं। तिवारी को गोपाल भार्गव का करीबी माना जाता है।
• पूर्व विधायक हरवंश राठौर भी जिलाध्यक्ष बनने के लिए नेताओं को साधने में लगे हैं।
• शैलेन्द्र जैन की तरफ से श्याम तिवारी ताकत लगा रहे हैं।
पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह की ओर से पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह का नाम आगे किया गया
• सिरोठिया प्रदेश संगठन के करीबी माने जाते हैं। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से भी सिरोठिया की पटरी बैठती है।
• सागर जिले में दिग्गजों के बीच जिलाध्यक्ष को लेकर खींचतान मची है। सूत्रों की माने तो वर्तमान जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया रिपिट होने के लिए जोर लगा रहे हैं।


4 responses to “मप्र में भाजपा जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है।”
881betcom is a decent option if you’re looking for something new. They have a solid selection of games and the odds are pretty competitive. Give them a try! 881betcom
Downloading now! Let’s see what 2jbetdownload is all about. I’m hoping for a smooth install and some exciting gameplay. Give it a try at 2jbetdownload.
The 51logingame login process is simple which is refreshing. Sometimes these logins can be a real pain. Check ’em out : 51logingame
Phswerteph just has a unique vibe. I like playing there because the promotions that they offer. Who doesnt like free money? phswerteph